मुंगेर में 7 को प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त व पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
9

लालमोहन महाराज मुंगेर
मुंगेर जिलान्तर्गत अगामी 7 फ़रवरी को सीएम की प्रस्तावित समाधान यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों के सन्दर्भ में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संजय कुमार, जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल,एसडीपीओ सदर राजेश कुमार एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों, मार्ग, सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों का निरीक्षण किया।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुंगेर जिलान्तर्गत अगामी 7 फरवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा हेतु वायु मार्ग से सफियाबाद एयरपोर्ट पर सीएम का आगमन होगा, तत्पश्चात बांक पंचायत अंतर्गत गुलालपुर ग्राम में प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट का सीएम नीतीश कुमार अवलोकन करेंगे। वहां पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को प्रदत्त योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। गुलालपुर में ही जीविका समूहों द्वारा उन से कम्बल निर्माण एवं पालना निर्माण कार्य को देखेंगे। साथ ही उक्त ग्राम में महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलेंगे। गुलालपुर के पश्चात मुख्यमंत्री बांक पंचायत स्थित सिद्धि तालाब का निरीक्षण करेंगे एवं मत्स्य सम्बन्धी योजनाओं का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात निकट मंगरा पोखर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित योजनाओं यथा कृषि, जीविका एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया जाएगा। यहां के बाद सदर प्रखंड अंतर्गत मय पंचायत अवस्थित वाणिकी महाविद्यालय का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों से सम्पन्न होगा। अगले कार्यक्रम में किला परिसर मुंगेर स्थित जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम एवं संग्रहालय सभागार में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक प्रस्तावित है।मुंगेर जिला में कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री लखीसराय जिला के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक से माननीय मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की एवं कार्यक्रम के तैयारियों के संदर्भ में यथा कार्यक्रम स्थलों पर संबंधित विभागों की तैयारी, साफ सफाई, रूट लाइनिंग, पार्किंग, सुरक्षा सम्बन्धी एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here