अरविन्द अकेला कल्लू का श्री राम को समर्पित गाना ‘बक्सर बना देनी धाम राम जी’
भोजपूरी फिल्मो के चॉकलेटी हीरो और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू का भक्तिमय गाना रिलीज किया गया है . आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिसियल चैनल से इस गाने को रिलीज किया गया है . गाने के बोल है ‘बक्सर बना देनी धाम राम जी’ जो की काफी पसंद किया जा रहा है . भगवान श्री राम को समर्पित इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू ने अपनी मधुर आवाज़ दी है .
श्री राम को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू के दिल में जो सम्मान है भक्ति भाव है वह उन्होंने इस गाने के माध्यम से बया कर दिया है . दर्शको को यह गाना काफी पसंद आ रहा है और भारी मात्रा में इस गाने को सुना जा रहा है . इस गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने तो वही गाने में संगीत श्याम सुन्दर के है . गाने को आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज किया गया है .
अरविन्द अकेला कल्लू इन दिनों अपनी नयी फिल्म ‘विद्यापीठ’ की शूटिंग यूपी में कर रहे है . फिल्म का निर्देशन योगेश राज मिश्रा कर रहे है .