तेज प्रताप से मिला कनाडा का युवा शिष्टमंडल
तेवरआनलाईन, पटना
आज प्रातः कनाडा से एक युवा शिष्टमंडल, जो भारत दर्शन पर आया है, राजद नेता श्री तेज प्रताप यादव जी से मिलने आया था | शिष्टमंडल के सदस्य कनाडा के टोरोंटो शहर के टोरोंटो यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी थे और गैर सरकारी संगठन न्यू होप के सौजन्य से भारत आये हुए हैं | उनकी यात्रा का पहला पड़ाव पटना ही था | इसके बाद वे दिल्ली और अहमदाबाद का भी भ्रमण करेंगे | शिष्टमंडल के सदस्य पहले से ही लालू जी के रेलवे के अभूतपूर्व कार्यकाल तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष से अवगत थे | लालू जी को नहीं पाकर वे कुछ निराश भी हुए | परन्तु राजद नेता श्री तेज प्रताप यादव और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव से उन्होंने सामाजिक न्याय और वर्तमान परिवेश में लालू जी के महत्त्व पर चर्चा की | श्री शक्ति सिंह ने उन्हें भारतीय संस्कृति व रीति रिवाजों के बारे में भी बताया | शिष्टमंडल के सदस्य मूलतः कोरियाई थे और एक सदस्य सिंगापुर के थे, पर अब सभी कनाडा के नागरिक हैं | श्री तेज प्रताप यादव ने उन्हें श्रीमद भगवत गीता उपहार स्वरुप भेंट की | शिष्टमंडल ने भी उन्हें कनाडा से लाया गया एक उपहार भेंट किया | शिष्टमंडल के सदस्यों में हन्नाली सोंग, जियून किम, सनी ली, बेंजामिन चोंग, पॉल मिन, जॉन ली, जिन्सुक सो, सैम ली थे जिनके सहयोग के लिए राजकुमार मसीह, सोमेश राव और दिनेश मरांडी थे | श्री शक्ति सिंह यादव ने इस तरह के पीपल तो पीपल कांटेक्ट को ग्लोबल दुनिया के लिए महत्वपूर्ण बताया |