प्रवासी बिहारियों के सम्मान के लिए राज्यपाल से मिले सौरभ
लालमोहन महाराज, मुंगेर । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार ने बंगलौर में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की। इस भेंटवार्ता में उन्होंने कर्नाटक में रह रहे बिहारी छात्र, आईटी प्रोफेशनल युवाओं , मजदूरों आदि प्रवासियों के संरक्षण एवं सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा किया ।
श्री कुमार ने कहा कि बिहार के लोग प्रतिभावान होते हैं और जहां रहते हैं उस राज्य के विकास के लिए पूरी शिद्द्त से काम करते हैं। परंतु बिहार के लोगों के साथ कई जगहों ओर भेदभाव की घटनाएं भी सामने आती रहती है ,जो निंदनीय है। कर्णाटक सरकार बिहार के लोगों को अपने राज्य की सीमा के अंदर संरक्षण,सुरंक्षा, सहयोग और सम्मान सुनिश्चित कर एक नया मानक स्थापित कर रही है जिसमें राज्यपाल महोदय की भूमिका महत्वपूर्ण है । ऐसे ही कार्यों से एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार हो सकेगा। जिस पर महामहिम राज्यपाल ने आश्वस्त होकर कहा कि जब तक मैं जहां भी रहा हूँ वहां मेहनतकश बिहार के लोगों को सहयोग और सम्मान करता रहा हूँ ।