बाहुबली अजय सिंह बने साहित्य सम्मेलन के स्वयंभू अध्यक्ष

0
35

विनायक विजेता, वरिष्ठ पत्रकार।

नीतीश कुमार तैयार कर रहे हैं बिहार में दूसरा शहाबुद्दीन?

दरौंदा की विधायक कविता सिंह के पति हैं अजय सिंह
30
से अधिक आपराधिक मामले हैं अजय सिंह पर दर्ज

बिहार को सुशासन की राह पर ले जाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या बिहार में एक दूसरा शहाबुद्दीन तैयार करने की तैयारी कर रहें हैं। हत्या, अपहरण सहित 30 से अधिक संगीन आपराधिक मामलों में आरोपित कुख्यात अजय सिंह का हिन्दी साहित्य सम्मेलन का स्वयंभू अध्यक्ष बनना इसी संभावना को दर्शाता है। दरौंदा की पूर्व विधायक स्व. जगमातो देवी के पुत्र और वर्तमान में दरौंदा की विधायक कविता सिंह के पति अजय सिंह जिनका साहित्य और साहित्य सम्मेलन से दूर-दूर तक कभी रिश्ता नहीं रहा है साहित्य सम्मेलन के ही प्रधानमंत्री रामनरेश सिंह की मिलीभगत से फर्जी चुनाव के आधार पर अध्यक्ष निर्वाचित कर दिए गए। इसके लिए आनन-फानन में पटना विश्वविद्यालय के एक लिपिक सुधाकर सिंह को निर्वाची पदाधिकारी बना दिया गया, जबकि साहित्य सम्मेलन के वास्तविक निर्वाची पदाधिकारी पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता पंडीत जी पांडेय हैं। बताया जाता है कि साहित्य सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष अनिल सुलभ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसके आलोक में मूल कमिटि और निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी थी। सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष अनिल सुलभ, डा. शिववंश पांडेय, कृष्ण रंजन सिंह व अंजनी कुमार सिंह अंजानके नाम का प्रस्ताव गया था। इनमें से दो व्यक्तियों द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अनिल सुलभ और अंजनी कुमार ही चुनाव मैदान में रह गए थे पर इसी बीच बीते 5 सितम्बर को एक फर्जी चुनाव के जरिए बाहुबली अजय सिंह को हिन्दी साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। अजय सिंह मंगलवार की शाम अपने अमले के साथ कदमकुंआ स्थित साहित्य सम्मेलन के दफ्तर में गए भी और काफी देर तक प्रधानमंत्री रामनरेश सिंह के कक्ष में बैठे भी। गौरतलब है कि बाहुबली अजय सिंह नीतीश कुमार के काफी प्रिय हैं। अपनी मां जगमातों देवी की मौत के बाद वह नीतीश कुमार से मिले भी थे और मां की मौत के बाद रिक्त हुए दरौंदा सीट पर अपने लिए जदयू का टिकट मांगा था। उनकी आपराधिक छवि को ध्यान में रख नीतीश कुमार ने तब अविवाहित अजय सिंह को किसी पढी-लिखी और 25 वर्ष पूरी कर चुकी लड़की से शादी करने को कहा था, जिसे टिकट दिया जा सके। 17 सितम्बर 2011 को अजय सिंह ने कविता सिंह से विवाह किया जिन्हें दरौंदा उप-चुनाव में जदयू का प्रत्याशी बनाया गया। 13 अक्टूबर 2011 को संपन्न हुए इस उप-चुनाव में कविता सिंह 20 हजार मतों से चुनाव जीत गर्इं। सूत्रों के अनुसार एक आपराधिक मामले में अजय सिंह की सजा पटना हाइकोर्ट तक ने बरकरार रखी जिस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका लंबित है। उत्तर बिहार में खौफ का दूसरा नाम समझे जाने वाले अजय सिंह का साहित्यकारों और बुद्धजीवियों की प्राचीन संस्था हिन्दी साहित्य सम्मेलनका स्वयंभू अध्यक्ष बनना साहित्य के क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य ही माना जाएगा। बाहुबली अजय सिंह पिछले दिनों तब भी चर्चा में आए थे जब इन्होंने अपने क्षेत्र में हुए जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में नाच करवाया था और इसकी खबर जब कुछ चैनलों में प्रसारित हुई तो उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को धमकी भी दी थी।

Previous articleओपन ड्राइंग कॉम्पटीशन में अर्नव वैभव बने विजेता
Next articleदंगों में मीडिया को बदलनी होगी अपनी भूमिका !
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here