बिहार असोसिएशन इंडस्ट्रीज साभागार में पुस्तक लोकार्पण एवं सिने संगोष्ठी का आयोजन
पटना।
सुविधा विहीन एवं निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिये तत्पर संस्था “हमें भी पढाओ” एवं कला, संस्कृति एवं सिनेमा को समर्पित सामाजिक संस्थान् “सिनेयात्रा” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक लोकार्पण एवं सिने संगोष्ठी का आयोजन 7 अगस्त को राजधानी स्थित बिहार असोसिएशन इंडस्ट्रीज साभागार में सुनिश्चित है। लोकार्पण होने वाली पुस्तक “भावाशेष” के लेखक युवा शिक्षाविद् डॉ. कुमार अरुणोदय, संपादक रविराज पटेल हैं, जबकि इस पुस्तक को हिंदी के प्रतिष्ठित प्रकाशक “प्रभात प्रकाशन” ने प्रकाशित किया है।
नव गठित ‘सिनेयात्रा’ के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा से अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं सिनेविद् श्री आर. एन. दास, संरक्षक कला मर्मज्ञ एवं युवा लेखक डॉ. कुमार अरुणोदय, सलाहकार वरिष्ठ फिल्म समीक्षक आलोक रंजन, सचिव युवा फिल्म समीक्षक एवं वृत्तचित्रकार रविराज पटेल, उपाध्यक्ष चर्चित कवयित्री डॉ. सविता सिंह नेपाली, फिल्म निर्माता निर्देशक राजेश राज, आशुतोष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पूजा कुमारी, सहायक सचिव श्रीमती सुमन सिन्हा, मुंबई शाखा प्रभारी अजय कुमार यादव (फिल्म संपादक), मिडिया प्रबंधक अमित कुमार, सदस्य चेतन शर्मा, हेमा सिंह, अमिता सिन्हा, सूरज राज आदि हैं।
सिनेयात्रा के संरक्षक डॉ. कुमार एवं सचिव श्री पटेल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही ‘सिनेयात्रा’ अपनी एक अनूठी बेवसाईट लांच करेगी जिसमें बिहार के विरल चित्र शैलियों, गीत संगीत की परम्परायें और सिनेमा में बिहार की उपस्थिति संबधित जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।|
सचिव श्री पटेल ने यह भी जानकारी दी कि ‘भावाशेष’ का लोकार्पण के पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्यकार एवं विधान पार्षद डॉ. रामवचन राय करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिनेयात्रा के अध्यक्ष आर. एन . दास करेंगे। लोकर्पण के पश्चात ‘भारतीय सिनेमा में बिहार की छवि’ विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन होना है। इस मौके पर सम्मानीय अतिथि होंगे – हिंदी साहित्य सम्मलेन के प्रधानमंत्री श्रीरंजन सूरिदेव, बिहार राज्य गीत के रचनाकार श्री सत्यनारायण, बिहार संगीत नाटक आकादमी के अध्यक्ष श्री आलोक धन्वा, हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ, चर्चित कवयित्री डॉ. शान्ति जैन, साहित्यकार श्री नृपेन्द्र नाथ गुप्त, डॉ. मिथिलेश कुमारी मिश्र, पार्श्व गायिका एवं कवयित्री डॉ. सविता सिंह नेपाली, आलोचक श्री सतीश चंद्र गुह्य, डॉ. कमला प्रसाद, श्री शैलेन्द्र कुमार जबकि सिने संगोष्ठी में मुख्य वक्ता फिल्म समीक्षक श्री विनोद अनुपम, श्री आलोक रंजन, फिल्म निर्माता निर्देशक श्री प्रणव साही, श्री राजेश राज, फिल्म पत्रकार श्री शत्रुघ्न प्रसाद एवं डॉ. मनीषा प्रकाश आदि होंगे |