बिहार के साथ सतौला व्यवहार कर रही है मोदी सरकार: राजद
तेवरऑनलाईन, पटना
बिहार प्रदेश राजद के महासचिव सह प्रवक्ता एजाज अहमद, शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन एवं सतीश पासवान ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि केन्द्र में जब से भाजपा के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है बिहार के साथ न सिर्फ सौतेलेपन का बल्कि उपेक्षा का भाव भी स्पष्ट रूप से झलक एवं दिख रहा है। जिसका जीता-जागता प्रमाण है केन्द्रीय योजना मद की राशि में की गई भारी कटौती जहाँ बिहार को 347 करोड़ रूपया मिलना था, वहाँ अब तक मात्र 67 करोड़ रूपया ही मिला है। बिहार को केन्द्रीय योजना मद से 15 स्कीम की राशि का भुगतान होना चाहिए था, लेकिन उनमें से सिर्फ 5 योजना की राशि का ही भुगतान किया गया है। जबकि 10 योजनाओं में अब तक एक भी पैसा नहीं मिला है। इन योजनाओं में अनुसूचित जाति कल्याण की योजना, बीड़ी श्रमिकों के गृह निर्माण की योजना, विकलांगता कल्याण की योजना, आतंकवाद, नक्सली सम्प्रादायिक हिंसा के पीडि़तों की सहायता की योजना, पालिटेकनीक कालेज की स्थापना एवं उन्नयन की योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की राशि का 07 माह बीत जाने के बाद भी अब तक केन्द्र द्वारा राशि की भुगतान नहीं की गई है। केन्द्र सरकार की कोताही तथा सुस्त रवैये के कारण बाढ़ नियंत्रण के मद में विभिन्न परियोजना में केन्द्रीय योजना मद से अलग 1 अरब 78 करोड़ देने की घोषणा की गई थी, लेकिन इस दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिस कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य बाधित हैं। नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेता सुशील मोदी, मंगल पाण्डेय, नन्दकिशोर यादव को केन्द्र के द्वारा बिहार के साथ किए जा रहे सौतेलेपन व्यवहार तथा खिलवाड़ उन्हें नहीं दिख रहा ये सभी नकारात्मक तथा उन्माद की राजनीति को आधार बनाकर बिहार के साथ केन्द्र के द्वारा किए जा रहे व्यवहार से लोगों का ध्यान बटाना चाहते हैं।