
मुंगेर में “आओ जन औषधि मित्र बनें” के रूप में मनाया गया जन औषधि सप्ताह
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में छठे दिन जन औषधि दिवस के अवसर पर एक अभियान ‘आओ जन औषधि मित्र बनें’ का आयोजन किया किया गया। इस अभियान के तहत जन औषधि मित्र के रूप में लोगों को पंजीकृत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘जन औषधि शपथ’ ली। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री की पहल का और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
समारोह में अमित झा, कुमार कृष्णन, कौशल किशोर पाठक, राकेश कुमार, अरूण कुमार, टिंकु कुमार यादव, रघुबंश नारायण सिंह,विक्की घोष, ललित कुमार, बेबी शर्मा, बबीता साह सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने नारा लगाया — प्रधानमंत्री का सपना, दवा बिना कोई न बिछुड़े अपना, जन औषधि केन्द्र जाना है, सस्ती दवाई लाना है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मुंगेर सदर अस्पताल के संचालक राकेश कुमार ने कहा कि 2019 से मुंगेर में यह केन्द्र काम कर रहा है। लोगों की निरंतर सेवा कर रहा है। वर्तमान में देश भर में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जो देश के सभी जिलों को कवर करते हैं। इस योजना के तहत सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देश भर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है।