मुंगेर में दूकान को खाली करने की मिली धमकी का मामला पहुंचा कोतवाली थाना
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के आजाद चौक स्थित अजंता फर्म का पश्चिमी सटर का ताला तोड़े जाने व मकान मालिक प्रेम कुमार शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा के द्वारा अपना ताला लगा देने और किराएदार को दुकान को खाली करने की मिली धमकी का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित शिव कुमार अग्रवाल ने कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को दिए आवेदन में कहा है कि विगत 35 वर्षों से आजाद चौक मुंगेर के होल्डिंग नंबर 463 ,खास महल की जमीन पर 7 फुट चौड़े 12 फुट लंबे भाग पर कागज, कापी फॉर्म की दुकान पुस्त दर पुस्त चलाते आ रहा हूं। मेरे दुकान के पूर्व और पश्चिम वाले भाग पर प्रेम कुमार शर्मा का कब्जा है। प्रेम कुमार शर्मा जबरदस्ती मुझे मेरे दुकान से बाहर कर मेरा दुकान अपने कब्जे में लेने के उद्देश्य से बल प्रयोग कर मेरे दुकान का पश्चिमी सटर का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया है और मेरे साथ वह गाली गलौज व मारपीट किया। मेरे दुकान का सामान बाहर फेंकने की धमकी दे रहा है ।जिससे तनाव उत्पन्न हो गया है और शांति भंग हो गई है । आवेदन मिलते ही थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने पीड़ित से प्रेम कुमार शर्मा का मोबाइल नम्बर लेकर बातचीत की।
थाना अध्यक्ष ने प्रेम कुमार शर्मा को कहा कि दुकानदार से मिले पगड़ी को लौटा कर शिव कुमार अग्रवाल को एक निश्चित समय देखकर दुकान खाली करा सकते हैं। वही शिवकुमार अग्रवाल का कहना है कि अचानक प्रेम कुमार शर्मा के इस हरकत से उनका कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है । वर्षो से दुकानदारी करने के बाद अचानक कहां जाएं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। प्रेम कुमार शर्मा पर उचित कानूनी कार्रवाई अत्यंत जरूरी है