
मुंगेर में 14 प्रत्याशियों ने मेयर पद के लिए कराया नामांकन
217 प्रत्याशियों ने मुंगेर नगर निगम के विभिन्न पदों के लिए कटाया नाजिर रसीद
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर नगर निगम चुनाव को लेकर 217 प्रत्याशियों ने रसीद कटाया . इनमें से मेयर पद के लिए 29 प्रत्याशियों ने ,19 प्रत्याशियों ने डिप्टी मेयर पद के लिए व 179 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नाजिर रसीद कटाया है. मुंगेर नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मुंगेर संजय कुमार के समक्ष कुमकुम देवी ,सुबोध वर्मा ,शैलेंद्र सिंह पंकज यादव ,मो जफर अहमद, रणधीर सिंह ,सुनील राय, शमशेर सिंह यादव, संतोष कुमार पोद्दार और संध्या कुमारी सहित कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वहीं डिप्टी मेयर के पद के लिए प्रकाश कुमार सिंह ,रवि मोहन ,विजय कुमार विजय ,आदित्य सिंह मधुकर ,आनंद प्रकाश सिन्हा, मो नवाज शरीफ, मनोज कुमार गुप्ता एवं मुकेश कुमार ने नामांकन कराया है. इस प्रकार कुल 217लोग अब तक नाजिर रसीद कटा चुके हैं. नामांकन कराने के बाद मेयर प्रत्याशी शमशेर सिंह यादव ने कहा कि जीतने के बाद मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के तहत सभी वार्डों के विकास के लिए सारी ताकत झोंक दूंगा. स्वच्छ मुंगेर बनाने को लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करूंगा. 24 घंटे मुंगेर नगर निगम वासियों की सेवा में तत्पर रहूंगा . एक फोन पर मैं जरूरतमंदों के दरवाजे पर पहुंच जाऊंगा.
.
बता दें कि प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को जमालपुर नगर परिषद और तारापुर नगर पंचायत के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गणना 12 अक्टूबर को होगी। नगर निकाय से सम्बंधित दूसरे चरण का चुनाव मुंगेर नगर निगम का 20 अक्टूबर को होगा और इस चरण के वोटों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी। नामांकन की तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर तक निर्धारित की गई है। संवीक्षा की तिथि 25 सितंबर से 26 सितंबर , अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक, चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। मुंगेर नगर निगम के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित, नगर परिषद जमालपुर के मुख्य पार्षद के लिए पिछड़ा वर्ग महिला, उप मुख्य पार्षद पद के लिए अनुसूचित जाति महिला ,नगर पंचायत तारापुर के मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग महिला व उपमुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग अन्य का आरक्षण निर्धारित किया गया है। मुंगेर नगर निगम के कुल 45 वार्ड में 188 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 1,65,729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही नगर परिषद जमालपुर के 36 वार्ड में 101 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 79724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तारापुर नगर पंचायत के 17 वार्ड में 28 मतदान केंद्र है ।जिसमें 18673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
.