मुंगेर में 7को होने वाले प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर हुई बैठक
लालमोहन महाराज, मुंगेरदे. देश में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार सहित अन्य जनहित मुद्दों पर महागठबंधन द्वारा जिला मुख्यालय में अगामी 7 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रतिरोध मार्च की तैयारी हेतु स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर स्थित अंबेदकर छात्रावास में विश्वविद्यालय छात्र राजद मुंगेर के पूर्व अध्यक्ष सरवन कुमार की अध्यक्षता में छात्रों की एक अति आवश्यक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला राजद के अध्यक्ष डॉक्टर देवकीनंदन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह जिला राजद मुंगेर के उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सुमन उपस्थित थे ।बैठक में छात्रों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार पर देश की मोदी सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश में नफरत फैलाई जा रही है। डॉक्टर भीमराव अंबेदकर द्वारा संविधान में दिए गए दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतो के अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है ।देश में बेतहाशा महंगाई बेरोजगारी से लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। केंद्र की मोदी सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव एवं प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में ही आज लोकतंत्र सबसे अधिक खतरे में है ।देश में हुई नोटबंदी एवं जीएसटी से देश की जनता ऐसे ही परेशान थी और अब आजादी के बाद पहली बार खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी लगाकर गरीबों को भूखे मरने पर मजबूर किया जा रहा है और तो और छात्रों के पठन-पाठन वाली वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर गरीब के बच्चों को एक साजिश के तहत पठन-पाठन से दूर किया जा रहा है। लोकसभा एवं राज्यसभा का गठन ही जनहित मुद्दों को उठाने एवं उसमें सुधार करने के लिए किया गया है पर जब आज इन मुद्दों पर विरोधी सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा में आवाज उठाते हैं तो उन्हें संसद की बैठक से उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। सीएजी ,सीबीसी ,आरबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज उठाने वाले विरोधी दल के नेताओं को सीबीआई एवं ईडी के माध्यम से परेशान एवं गिरफ्तार किया जा रहा है ।अल्पसंख्यकों को संदेह की नजर से देखा एवं परेशान किया जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों पर 7 अगस्त को आयोजित प्रतिरोध मार्च जो मुंगेर रेलवे स्टेशन से निकलकर मुख्य सड़कों से होते हुए जिला मुख्यालय तक जाएगा उसमें आप बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद कौसर फैयाज ,राजद नेता रामप्रीत पासवान सहित अनेकों छात्र उपस्थित थे। विश्वविद्यालय छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष सरवन कुमार ने छात्रों से संबंधित जैसे वर्ग का संचालन नहीं होना ,शिक्षकों का अभाव, छात्रों संबंधित मूलभूत सुविधाओं का अभाव सहित अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की।