मुंगेर मेें गंगा स्नान करने गए दो छात्र की गंगा में डूबने से हुई मौत
लालमोहन महाराज,मुंगेर . मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर के रहने वाले आधा दर्जन छात्र अपने घर के अभिभावकों को कोचिंग पढ़ने की बात कह कर बबुआ घाट में गंगा स्नान करने के क्रम में दो छात्र की डूबने से मौत हो गई ।अन्य छात्र भाग कर परिजनों को सूचना दी । छात्रों के डूबने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । स्थानीय गोताखोर गंगा से शव को बरामद भी कर लिया। दिलावरपुर के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र सोनू, 14 वर्षीय आदित्य कुमार, राजा कुमार एवम अन्य तीन छात्र क्रमशः आठवीं नौवीं क्लास में पढने वाले छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकले थे।यह सभी छात्र कोचिंग ना जाकर बबुआ घाट गंगा स्नान करने चले गए और गंगा स्नान के दौरान इसमें 02 छात्र दिलावरपुर के ही सोनू कुमार एवं आदित्य डूब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों को जैसे ही सूचना मिली हम लोग आनन-फानन बबुआ घाट पहुंच कर खोजबीन में लग गए ।प्रशासन को भी सूचना दे दिए है। बबुआ घाट पर लोगों का भीड़ लग गई है। 02 छात्रों का कपड़ा गंगा घाट की सीढ़ियों पर बरामद किया गया। मौके पर मुफस्सिल थाना भी पहुंचीं ।गोताखोरों को भी लगाया गया। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली कि दो किशोर गंगा में स्नान करने के लिए डूब गए हैं ।तुरंत ही गोताखोरों को अलर्ट किया गया ।10 गोताखोर लगाए गए थे। कुछ ही घंटों में दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है ।वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष आरके सिन्हा ने कहा कि दोनों किशोर के शव को बरामद कर लिया गया है ।पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।