मुफस्सिल इंस्पेक्टर सहित तीन थानाध्यक्ष से एसपी ने पूछा स्पष्टीकरण
– मुफस्सिल इंस्पेक्टर, नयारामनगर, मुफस्सिल तथा सफियासराय ओपी प्रभारी के कार्य से नाखुश दिखे एसपी
– एसपी जेजे रेड्डी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पांच घंटे तक की अपराध नियंत्रण की दिशा में की मैराथन बैठक
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। एसपी जेजे रेड्डी ने 05 घंटे की मैराथन बैठक कर थाना बार कांडों की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण की दिशा में डीएसपी, इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी जेजे रेडी सख्त नजर आए। लापरवाह थानाध्यक्ष की उन्होंने जमकर क्लास ली और आवश्यक दिशा निर्देश का पालन नहीं करने तथा उनके कार्यों से नाखुश होकर एसपी ने मुफस्सिल इंस्पेक्टर सहित तीन थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा । जिन इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें मुफ्फसिल इंस्पेक्टर, नयारामनगर थानाध्यक्ष कोशल कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष केके सिंहा, बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सफियासराय ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर शामिल है। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को चेहल्लुम शांतिपूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक करने ,धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने ,यातायात प्रबंधन हेतु अग्रिम कार्य योजना बनाने ,सीसीटीवी अधिष्ठापन स्थल का चयन करने ,डी जे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने ,नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत मतदान केंद्र व भवनों का भौतिक सत्यापन करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने ,वारंटो का निष्पादन, थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, अवैध आग्नेयास्त्र, शराब आदि की बरामदगी की कार्रवाई, मद्य निषेध के तहत शराब पीने वाले व बेचने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को क्रियान्वित करने ,वाहन चेकिंग में तेजी लाने, विशेष कांडों में गिरफ्तारी करने ,गुंडा प्रस्ताव भेजने, मद्य निषेध कानून का पालन करने सहित विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में मुंगेर सदर के एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ,हवेली खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ,धरहरा थाना ध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, लड़ै या टांड़ थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ,कोतवाली थाना ध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ,पूरब सराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार ,संग्रामपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष तथा ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।