राजद कार्यालय में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जयन्ती समारोह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे की अध्यक्षता में राज्य कार्यालय परिसर में महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। अपने सम्बोधन में डॉ. पूर्वे ने कहा कि गाँधी जी ने आजीवन सत्य और अहिंसा के साथ-साथ सर्वधर्म सम्भाव के नीति को सरजमीन पर उतारने के लिए सतत संघर्ष किया। इन्होंने देश में सम्प्रादायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाली ताकतों पर लगाम के लिए आम जनों के बीच एक अभियान चलाया। इसी अभियान में इन्होंने इस उक्ति को आगे बढ़ाया ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम सबको संमति दे भगवान। इस विचार को लेकर इन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तथा कच्छ से लेकर कटक तक भारत को एकताबद्ध और सद्भाव की विचारधारा को आगे बढ़ाया। राष्ट्रीय जनता दल श्री लालू प्रसाद के नेतृत्व में साम्प्रादायिक शक्तियों के विरूद्ध महात्मा गाँधी के सद्भाव एवं आपसी प्रेम की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेता है। माल्यापर्ण करने वालों में राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, उपाध्यक्ष हस्मतुल्लाह, शोभा प्रकाश कुशवाहा, पटना जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, प्रदेश महासचिव, भाई अरूण, गोरख पासवान, अब्दूल बाकी सज्जन, मुनेश्वर यादव, मनोज कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव, निरंजन चन्द्रवंशी, ई0 सुचिन्द्र यादव, नवनीत कुमार, श्रीमती गीता राज चन्द्रवंशी, ब्रह्मदेव सिंह यादव, विजय विद्यार्थी विजय यादव, अजीत कुमार यादव, शत्रुधन प्रसाद सिंह, अरूण प्रकाश सहित राजद के सैंकड़ो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके बताये आदर्श मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।