अग्निपथ के बहाने युवाओं के भविष्य को आग में झोंक रही है केंद्र सरकार : सपा

0
23

राष्ट्रपति करे हस्तक्षेप अन्यथा धधक उठेगा देश – पप्पू

लालमोहन महाराज, मुंगेर । युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने वाली जन विरोधी केंद्र सरकार अपने तानाशाही नीतियों के कारण पूरे देश को जलाने की साजिश कर नित्य नए प्रयोग कर रही हैं ।जिसे लेकर अब अगर राजनीतिक सामाजिक संगठन खामोश बैठा तो हिंदुस्तान के छात्र नौजवान का भविष्य कभी अग्निपथ, कभी निजीकरण, कभी धार्मिक उन्माद, कभी बुलडोजर अभियान की भेंट चढ़ जाएगा और देश गृह युद्ध मे समा जाएगा। यह बातें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना की निंदा करते हुए कही | श्री यादव ने कहा कि जब से भाजपा नीत वाली यह केंद्र सरकार सत्ता में आई तब से इस देश के छात्र नौजवान किसान मजदूर के साथ ही देश के केंद्रीय कर्मचारी या अन्य कर्मचारी अदानी अंबानी के शर्तों और रहमो करम पर जिन्दा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार पूर्णतः मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गयी है जो पूरे देश को महंगाई, बेरोजगारी उन्मादी माहौल में झोंक जनता को मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। सपाध्यक्ष ने कहा कि इस विध्वंसक परिस्थितियों में भी अगर महामहिम राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट संघवाद से बाहर निकल केंद्र सरकार की विध्वंसक नीतियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो आम आवाम धधक उठेगा जो देश का दुर्भाग्य होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here