बाबाओ और धर्म गुरुओं की पोल खोलेगी हेमंत पाण्डेय की कॉमिक फिल्म ”चल गुरु हो जा शुरू ”

0
37

राजू बोहरा नयी दिल्ली,

हाल ही दिनों  प्रदर्शित आमिर खान की फिल्म ‘पी के’ को लेकर देश में खूब बवाल मचा।  इसी तरह अब धर्म- गुरुओं और बाबाओं की पोल खोलने वाली कॉमेडी फिल्म “चल गुरु हो जा शुरू” 30 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. जैसा की नाम से प्रतीत हो  रहा है इस फिल्म में हमारे धर्म गुरु और बाबा जिस तरह से लोगों में  अंधविश्वास फैला कर अपने पापों को अंजाम देते हैं. वही सब इस फिल्म में कॉमेडी के माध्यम से दिखाया है लेखक-निर्देशक  मनोज शर्मा ने।

”हिमालयन ड्रीम्स” के  बैनर में  निर्मित इस हास्य-व्यंग वाली फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – ऑफिस ऑफिस फेम अभिनेता हेमंत पाण्डेय, संजय मिश्रा, चन्द्रचूड़ सिंह, व्रजेश हीरजी, बृजेन्द्र काला, टिक्कू तलसानिया, मिथिलेश चतुर्वेदी , पवन शर्मा और मिस मारिया।  “चल गुरु हो जा शुरू” में अभिनेता हेमंत पाण्डेय गुरु की मुख्य दिलचस्प भूमिका में नजर आयेगे, जबकि उनके शिष्य यानी चेले की भूमिका में अभिनेता व्रजेश हीरजी नजर आयेगे। हाल ही में अभिनेता हेमंत पाण्डेय ने मुंबई में एक खास मुलाकात में बताया की “चल गुरु हो जा शुरू” के अलावा उनकी करीब आधा दर्जन बड़ी फिल्मे आ रही है जिनमे वह अलग-अलग किस्म की अहम भूमिकाओं में नजर आयेगे। उनकी आने वाली बड़ी फिल्मो में फिल्म ”वाह ताज”, ”लखनवी इश्क़”, ”प्रकाश एलेक्टोनिक्स”और ”फ्लैम” जैसी करीब 9 फिल्मे शामिल है। ”वाह ताज” में वह जहा मुख्य कॉमिक विलेन की भूमिका में नजर आयेगे वही ”प्रकाश एलेक्टोनिक्स” में मुख्य नायक के रूप में नजर आयेगे।

धारावाहिक ”ऑफिस ऑफिस” से घर घर में लोकप्रियता  हासिल करने वाले अभिनेता हेमंत पाण्डेय फिल्म ”कृष” में मुख्य कॉमेडियन की भूमिका निभाकर पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर चुके है। ”कृष”  अलावा उन्होंने बॉलीवुड की और चर्चित दर्जनो फिल्मो में शानदार भूमिकाये निभाए है जिनमे ”मुझे कुछ कहना है”, चला मुस्दी ऑफिस ऑफिस”,आप मुझे अच्छे लगने लगे”,”यारिया”, मिलेंगे मिलेंगे”, ”बधाई हो बधाई”, ”रेड़ी”, ”बिन बुलाये बाराती”,”आन”, ”संकट सिटी”, ”सिर्फ रोमांस लव बाय चांस”, डिटेक्टिव नानी”,”बी केयर फुल”. ”मस्ती एक्सप्रेस”. हम है तीन खुरापाती”. ”कॉफी हॉउस”, ”खोटा सिक्का”, और ””2 नाइट्स इन सोल वैली” जैसे फिल्मे मुख्य रूप से शामिल है। फिल्म “चल गुरु हो जा शुरू” में संगीत दिया है पवन भारद्धाज ने, गीतों को गाया है इंडियन आइडल फेम संदीप आचार्य ने। फिल्म में बॉलीवुड के दर्शक एक बार फिर हेमंत पाण्डेय के हास्य व कॉमिक अभिनय के कायल हो जायेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here