बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन पहुंचे मुंगेर

0
6

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर में कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कामरान सहगल के आवास पर पहुंचे बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग के मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने पत्रकारों को कहा कि गरीब संपर्क यात्रा का मुख्य मकसद वंचित समाज के लोगों से मिलकर पार्टी के प्रति विश्वास जगाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग हम पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हाथों को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य दलित, महादलित ,वंचित समाज के बीच जाकर उनसे संपर्क करना और उनके दुख दर्द को जानना है। उन्होंने कहा कि अधिकांश वंचित समाज के लोग पटना और दिल्ली नहीं जा पाते हैं ।उनकी दयनीय स्थिति को देखकर गरीब संपर्क यात्रा अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर हम पार्टी के नेता निलेश कुमार सिंह, परमानंद मांझी , मुकेश मांझी सहित दर्जनों नेताओं के साथ पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जमालपुर ,धरहरा , बरियारपुर ,खड़गपुर क्षेत्रों में जनसंपर्क स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here