भागलपुर में युवा समाजसेवी ने वार्ड 43 मे अपने निजी कोष से किया बोरिंग का उद्घाटन

0
6

आलोक कुमार झा,भागलपुर। भागलपुर जिले में इन दिनों भूमिगत जल स्तर घटता जा रहा हैं जिस कारण कई क्षेत्रों में पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों के बीच पानी कि इतनी किल्लत हो गई है कि लोग दूर-दूर से पानी लाने को विवश हैं। भागलपुर के अलीगंज स्थित वार्ड 43 में सैकड़ों घर के लोग पानी की भीषण समस्या झेल रहे थे जिसको लेकर वहां के लोग कई वर्षों से अपने जनप्रतिनिधियों से बोरिंग की मांग कर रहे थे, लेकिन उन लोगों को आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला,जब लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी तो उन्होंने लोगों की जरूरत को देखते हुए अपने निजी कोष से बोरिंग का काम शुरु करवाया। बोरिंग का काम पूर्ण होते ही सोमवार को युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा बोरिंग का विधिवत शुभारंभ किया गया। आसपास की महिलाओं ने बताया कि पानी की इतनी दिक्कत थी कि इस भीषण गर्मी में परिवार के लोग रोज स्नान भी नहीं कर पा रहे थे। काफी दूर से पानी ढोकर लाने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
वही युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने बताया कि बोरिंग हो जाने से वार्ड 43 के सैकड़ों घरों को पानी की समस्या से निजात मिला और खासकर स्थानीय महिलाओं को अब काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि घर-घर तक पाइप बिछाकर पानी पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी। स्थानीय लोगों ने हर्ष जताते हुए विजय कुमार यादव का आभार व्यक्त किया और हर पल उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया। मौके पर वार्ड 43 के पार्षद सोनू ,टुन्ना चौधरी, लाले ताँती,बिजय चौधरी, संजय शर्मा,उमेश ताँती समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here