
इन्फोटेन

इस मौके पर कार्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के रूप में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, एएएफटी के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में फिल्म मेकर डी एस कसाना और मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट गीतादास भी उपस्थित थे। फिल्म “क्रेज़ी इश्क़” के बारे में उन्होंने बताया की उनकी इस म्यूजिकल फिल्म का गीत-संगीत ‘कोई मिल गया’, ‘कृष, ’काबिल’, ’काइट्स, ’ना तुम जाने ना हम, ‘ऐतबार’ ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्मो के प्रसिद्ध गीतकार नासिर फ़राज़ ने तैयार किया है जो ऋतिक रोशन की अधिकाश सुपर-डुपर हिट फिल्मे के गीत लिख चुके है ।