सिंधिया में आधे दर्जन से अधिक लोगों ने छात्र व उसके परिजनों पर किया जानलेवा हमला

0
380
  • सफिया सराय ओपी में आठ हमलावरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्जअचानक हुए हमले में पिता ,पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी
  • सदर अस्पताल मुंगेर में जख्मी का किया गया इलाज

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के सिंधिया चौक पर आधे दर्जन से अधिक लोगों ने अचानक ट्यूशन से पढ़ने गए एक छात्र नीरज यादव के पुत्र सिंटू कुमार के साथ मारपीट की। अपने पुत्र के साथ हुई मारपीट की घटना को सुनने के बाद पुत्र को बचाने आए पिता व भाई के ऊपर हमलावर ने जान मारने की नीयत से सिर पर वार कर दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए । हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बुरी तरह लहूलुहान अवस्था में पिता व दो पुत्रों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से जख्मी पिता व पुत्र की स्थिति अत्यंत नाजुक है। गंभीर रूप से जख्मी सिंधिया निवासी नीरज यादव ने बताया कि उनका पुत्र सिंटू कुमार चौक पर ट्यूशन पढ़ने गया था ।सर्दी खांसी के कारण उनके पुत्र ने जब थूक फेंकने के लिए क्लास से बाहर निकलने का रास्ता मांगा तो वहां बैठे दूसरे पक्ष के एक छात्र ने विरोध किया। इसके बाद सिंटू जब बाहर निकलने के लिए बेंच पर चढ़ा तो उसके साथ मारपीट होने लगी। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के छात्र के परिजन गौरव कुमार, विवेक कुमार ,मुन्ना शर्मा ,गोपी कुमार ,अमर कुमार, बिरजू शर्मा सहित आधे दर्जन से अधिक लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान अपने पुत्र को मारपीट किए जाने की खबर मिलने के बाद पहुंचे सिंधिया निवासी तनु की यादव, दिलीप कुमार, नीरज यादव ने अपने पुत्र को पीटने का कारण पूछा तो पूरा सिंधिया चौक रन क्षेत्र में तब्दील हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक रॉड से मारपीट के शिकार हुए छात्र सिंटू के पिता नीरज यादव, चाचा तनुकी यादव ,उसके भाई दिलीप कुमार पर हमला बोल दिया और लहूलुहान कर दिया। इस घटना को लेकर सफिया सराय

में नीरज यादव के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here