22 सितंबर को बिहार आयेंगे बाबा साहेब अंबेदकर के पौत्र प्रकाश अंबेदकर

0
39

पटना। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर के पौत्र प्रकाश अंबेदकर आगामी 22 सिंतबंर को बिहार आयेंगे। वे बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले वंचित बहुजन मोर्चा की ओर से अपना उम्मीहदवार खड़ा करेंगे। इसकी जानकारी पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोर्चा के फाउंडर पप्पू शाह ने दी। उन्हों ने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव में भी प्रकाश अंबेदकर ने राजद व जदयू की सरकार को समर्थन दिया था। इस बार भी मोर्चा महागठबंधन को चुनाव में समर्थन करेगी। उन्हों ने कहा कि इन्हींु सब विषयों पर चर्चा करने देश के सर्वमान्यर दलित नेता प्रकाश अंबेदकर बिहार आयेंगे। उन्होंनने आगे कहा कि वंचित बहुजन मोर्चा बिहार में उन लोगों को टिकट देगी जो वंचित हैं। दलित और अल्पंसंख्यआक हैं। उन्होंैने कहा कि बिहार में आज स्थितियां हमारे अनुकूल हैं। ऐसे में हम वंचित समाज को मजबूती से चुनाव में उतारेंगे और बाबा साहब के सपनों को साकार करेंगे। संवाददाता सम्मे लन में दिलीप उर्फ़ पप्पू साह मुख्य संरक्षक बिहार, डॉ संजय वाल्मीकि, सह संयोजक बिहार, और निवेदक राजेश गुप्ता मौजूद रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here