एंबेस्डर बनने पर  मंत्री ने मैथिली ठाकुर को दी बधाई

0
1

प्रसिद्ध लोक गायिका और मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने बिहार राज्य खादी, हस्तशिल्प और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मैथिली ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि मैथिली ठाकुर के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से नई पीढ़ी के लोगों को खादी और बिहार की हस्तकला से जोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने मैथिली ठाकुर को संगीत नाटक अकादमी का बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि खादी एक परिधान ही नहीं बल्कि विचार है। देश की आजादी के मूल्य खादी से जुड़े हुए हैं। खादी से हमें ताकत मिलती है जबकि बिहार के हैंडलूम और हस्तशिल्प से हमें विशेष पहचान मिलती है। मैथिली ठाकुर ने उद्योग विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं को बिहार के हस्तशिल्प और हैंडलूम तथा खादी से जोड़ने के लिए वह पूरी मेहनत करेंगी। मैथिली ठाकुर के साथ रमेश ठाकुर और शिवम ठाकुर ने भी उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here