डॉ. कफील खान के मेडिकल कैंप में जुट रही है बच्चों की भीड़

0
25
डॉ. कफील खान के मेडिकल कैंप लगी भीड़
डॉ. कफील खान के मेडिकल कैंप लगी भीड़

पटना, तेवरऑनलाइन। पटना के बाढ (जलजमाव) पीड़ितों के बीच फुलवारीशरीफ में इंसाफ मंच और डॉ. कफील खान मिशन स्माइल फाउंडेशन की तरफ से चार दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। मेडिकल कैंप में बीआरडी कॉलेज, गोरखपुर के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान और उनकी टीम ने लगभग 400 बच्चों का हेल्थ चेक अप किया और उनको मुफ्त में दवायें उपलब्ध करवाई।  विदित है कि कफील खान का यह अभियान विगत 11 अक्टूबर से पटना में आरंभ हुआ है। इस मेडिकल कैंप को आइसा, इंकलाबी नौजवान सभा, एएसडब्ल्युएफ के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

डॉ. कफील खान के अनुसार बिहार में आयी बाढ़ से संक्रमति बीमारियों- टाइफाइड, हेपेटाईटिस, मलेरिया, कॉलरा, चर्म रोग तथा कान/नाक/आंख के रोगों ने भयानक रूप ग्रहण कर लिया है। इसे देखते हुए बिहार के गरीबों व जलजमाव-बाढ़ पीड़ितों के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस मेडिकल राहत कैंप ने वहाँ के बच्चों को काफी राहत प्रदान किया।

मेडिकल कैंप में डॉ. आशीष गुप्ता, सूरज पांडेय, पिंटू गुप्ता, इंसाफ मंच के पटना सह संयोजक मुश्ताक राहत, आसमां खां, अफशा जबीं, इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष जफर रब्बानी, इनौस के राज्य सचिव सुधीर कुमार, पटना जिला अध्यक्ष साधु शरण, विजय, आइसा नेता आफताब आलम, मो. हनीफ अहमद, मो. शमशुल हक, रुखसाना कुरैशी, तौशीक आलम, फैजी अहमद, मो. फैयाज, महेश कुमार, गुरूदेव दास आदि शामिल थे। कल यानि 13 अक्टूबर को शाहअरजां मैदान, दरगाह कर्बला में कैंप लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here