पटना एसएसपी पर बरसे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह

0
86

लालमोहन महाराज, मुंगेर .पटना में एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों के द्वारा पीएफआई को मिलने वाली ट्रेनिंग की तुलना आर एस एस से किए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह बिफर पड़े.मुंगेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ सिंह ने कहा कि आर ए स एस एक राष्ट्रवादी संगठन है। जबकि पीएफआई एक आतंकवादी संगठन है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में देश का समुचित विकास हो रहा है। 8 साल के शासनकाल में 37 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। पूरे देश में 606 मेडिकल कॉलेज खुला है। मेडिकल साइंस का समुचित विकास हुआ है। दवाइयों की कीमत को घटाया गया है। बिहार विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर बिफरते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। यह भी कहा कि किसानों के हित में कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार,अमित कुशवाहा ,भोलू जी सहित अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here