बिहार के क्रिकेटरों को सुविधा मिले तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कर सकते हैं : यूसुफ पठान

0
3

पटना। गुरुवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के निदेशक यूसुफ पठान ने कहा कि राजधानी पटना से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में प्रशिक्षण ले रहे बच्चे काफी वेहतर तकनीकों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं | इस में हमने कई ऐसे भी खिलाड़ियों को वेहतर तकनीकों के साथ खेलते देखा ,जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में शामिल होने कि क्षमता रखता है | उहोने बिहार के खेल विभाग एवं खास कर मुख्यमंत्री नितीश कुमार से भी अपील किया है कि यहाँ के क्रिकेट के प्रशिक्षण पा रहे खिलाड़ियों को सुविधा और प्रोत्साहन मिले तो अपने खेल का वेहतर प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर दिखाने कि क्षमता रखते हैं | उहोने क्रिकेट का प्रशिक्षण पा रहे बच्चों को अपने संदेश में कहा कि जो भी चीज करना चाहते हैं उसे पूरी ईमानदारी ,लगन, मिहनत और आत्मविश्वास के साथ करें ,अपने टैलेंट को किसी से जोड़ कर नहीं देखें ,खुद को वेहतर साबित कर दिखाएँ |
इस से पहले श्री पठान खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में प्रशिक्षण ले रहे क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के सीनियर से लेकर नन्हें प्रशिक्षु से मिलने जैसे ही पहुंचे, प्रशिक्षण पा रहे बच्चे ही नहीं उस के अभिभावकों में भी श्री पठान से मिलने और सेल्फी लेने को होर लग गयी ,श्री पठान ने भी किसी को भी निराश नहीं किया। वे हर
प्रशिक्षु से मिले और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं यहां के ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षुओं को क्रिकेट खेल के टिप्स भी दिये । इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का नाम मास्टर क्लास ऑफ यूसुफ पठान दिया गया ।
यूसुफ पठान यों तो सारे प्रशिक्षुओं के साथ- साथ तेज गेंदबाजों ,स्पिनरों के अलावा विशेष कर उदीयमान नन्हें क्रिकेटरों की उनकी मुलाकात विशेष रही। श्री पठान इन सबों में बहुत सारे ऐसे प्रशिक्षु जिनके तकनीक को देख कर यूसुफ पठान दंग रह गए और उन्हें शाबाशी दी।
इस अवसर पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना सेंटर के हेड उज्ज्वल सिंह ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेशन काफी अच्छा रहा। बच्चे काफी उत्साहित थे। उन्हें यूसुफ पठान की टिप्स से काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस का पटना सेंटर आज की तारीख में बिहार के क्रिकेटरों की पहली पसंद बन चुका है। हमारे यहां न केवल ट्रेनिंग बल्कि मैच की बेहतर सुविधा उपलब्ध है।
इस मौके पर एकेडमी के सेंटर हेड उज्ज्वल सिंह, निदेशक वंदना सिंह एवं रामा रंजन प्रसाद सिंह के साथ-साथ बच्चों ने भी यूसुफ पठान को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here