मुंगेर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला
लालमोहन महाराज, मुंगेर, में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। अपराधियों के द्वारा सप्ताह भर के अंदर नया रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम और रामनगर मोर्चा में दो युवक को मौत के घाट उतारा गया। वहीं जुलाई माह मेें धरहरा थाना क्षेत्र के भलार में एक युवती को जिंदा जलाकर तीन टुकड़ों में दफन कर दिया गया।
रविवार को भी बेखौफ अपराधियों ने मुंगेर जिले के जमालपुर बाजार से अपनी पत्नी के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा निवासी लालू तांती को अपराधियों ने रोककर गोलियों से भून डाला। मृतक की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि रामनगर मोर्चा के अपराधी प्रवृत्ति के बादल तांती ने विगत चार-पांच दिन पहले केस उठाने की धमकी दी थी। यह भी कहा था कि नहीं केस उठाएगा तो जान से मार देंगे। रविवार को बाजार से वापस घर लौटने के क्रम में मुझे और मेरे पति को रामनगर मोर्चा के बादल तांती, चंडी तांती अपने अपने सहयोगियों के साथ नया रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास रोक लिया और मुझे बाइक से उतार दिया और मेरे पति को गोलियों से छलनी कर दिया। विगत वर्ष भी मेरे घर के एक सदस्य रॉकी को भी बादल तांती सहित अन्य अभियुक्तों ने मौत के घाट उतारा था। इसी मामले में दर्ज हत्या के मुकदमे को उठाने के लिए दबाव बना रहा था। वहीं दूसरी ओर पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर नयाराम नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.