मुंगेर में सरेआम अपराधियों ने पति पत्नी को गोलियों से भून डाला
मुंगेर,लालमोहन महाराज
मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र के समीप चंदनपुरा के पास डकरा सतखजुरिया निवासी 45 वर्षीय दीपक साह एवं उसकी 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला । घटना की सूचना मिलते ही नया रामनगर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपक साह बरियारपुर पीएचसी में कार्यरत अपनी पत्नी ए एन एम सुनीता देवी को पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे । अचानक घात लगाए अपराधियों ने चंदनपुरा के पास दीपक साह व बाइक पर सवार उसकी पत्नी को रोकते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाई । जिसमें दीपक साह व उस की पत्नी के सिर में गोली लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।