पहला पन्ना

मुंगेर में 48 करोड़ 78 लाख रुपए से होगा कई महत्वपूर्ण पथों का होगा कायाकल्प

8 वर्षों से बंद पड़े पत्रकारों के प्रेस क्लब भवन को भी खोलने का डीएम ने दिया निर्देश

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि वासुदेवपुर चौराहा से आई टी सी चंडी स्थान नया गांव की सड़क सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पथों का 48 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प होगा. मुंगेर डी एम ने कहा कि यह पथ वर्तमान में काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है तथा यह मार्ग धार्मिक स्थल चंडी स्थान शक्तिपीठ तक जाने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है. जहां पूजा अर्चना के लिए आम जनों के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं .साथ ही लगातार अवधि में अति विशिष्ट महानुभावों का भी आगमन होता है. अतएव वाहनों के आवागमन की दृष्टिकोण से उक्त पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक हो जाता है. साथ ही, किला क्षेत्र अंतर्गत पथों की चौड़ाई कम होने के कारण माननीय एवं वरीय पदाधिकारियों के वाहनों के आवागमन में कठिनाई होती है. इस किला क्षेत्राधीन जिला अतिथि गृह, विश्व प्रसिद्ध योग आश्रम, पादुका दर्शन, मंडल कारा, कस्टहरनी घाट मार्ग, श्री कृष्ण वाटिका पार्क के साथ-साथ वरीय प्रशासनिक एवं न्यायिक पदाधिकारियों का आवासन स्थल एवं कार्यालय अवस्थित है .इस 10 .90 किलोमीटर पथ के निर्माण की प्राक्किलितराशि 48 करोड़ 78 लाख 84 हजार रुपए है .इस पथ निर्माण अंतर्गत यह पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है. डी एम ने कहा कि उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर अवस्थित ऐतिहासिक धरोहर कस्टहरनी घाट पर प्रत्येक दिन दिवा एवं संध्या काल में स्थानीय लोगों का आगमन होता है जो सूर्योदय एवं सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का आनंद लेते हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना करने आते हैं. इस ऐतिहासिक धरोहर के समीप पादुका दर्शन, श्री कृष्ण वाटिका भी अवस्थित है जिसके कारण इस क्षेत्र में आम जनों की भीड़ एकत्रित रहती है .यह पौराणिक धरोहर के सौंदर्यीकरण का कार्य नितांत आवश्यक है. ताकि आगंतुक इस घाट से सुंदर तथा मनोरम दृश्य का आनंद बेहतर सुविधा के साथ प्राप्त कर सके. सौंदर्यीकरण करण की प्राक्कलित राशि 3 करोड़ 89 लाख 18 हजार 500 है .कस्टहरनी घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग ,बिहार पटना के तत्वाधान में कराया जाना प्रस्तावित है. डीएम ने ऋषि कुंड के सर्वांगीण विकास ,नगर निगम कार्यालय से शास्त्री चौक भाया जुबली वेल काली तजिया जेपी चौक तक सड़क का निर्माण , असरगंज में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण, संग्रामपुर में औद्योगिक पार्क का निर्माण, चिड़ैयाबाद से ऋषिकुंड सड़क चौड़़ी करण का कार्य, असरगंज एवं जमालपुर प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर के निर्माण शाहिद कायन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के बारे में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी
वही भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पत्रकार लालमोहन महाराज के द्वारा पत्रकारों के लिए मुंगेर में बनाए गए 8 वर्षों से बंद पड़े प्रेस क्लब भवन के बारे में पूछे गए सवाल पर डीएम ने डीपीआरओ आर के दीपक को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया . उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों को सुपुर्द कि ए जाने को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करें. उन्होंने पत्रकारों को भी बैठक कर पदाधिकारियों का चयन करने का सुझाव दिया. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है तो प्रेस क्लब भवन को खोलने की प्रक्रिया पूरी करें.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button