नक्सल प्रभावित अजीमगंज पंचायत उपचुनाव में नक्सली खौफ पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह

0
184

मुंगेर के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित अजीमगंज पंचायत में पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया

लगभग 65% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

लालमोहन महाराज, मुंगेर। मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित अजीमगंज पंचायत में विगत वर्ष 2021 में नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुुुुडु की हुई हत्या के बाद गुरुवार को मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में 65 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार,ए एसपी अभियान कुणाल कुमार,अपने तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा,धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, पूरब सराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार, आदर्श थाना जमालपुर के पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ,एसटीएफ जवान व सीआरपीएफ कोबरा के जवानों के साथ सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे और ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को मतदान शांतिपूर्वक और भय मुक्त कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सखौल में बिना हथियार के ड्यूटी पर तैनात एक तेजतर्रार पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार को पिस्टल लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास अपना हथियार रखना निहायत जरूरी है। वही एसपी ने पत्रकारों को बताया कि नक्सल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था में पर्याप्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को लगाया गया। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया ।सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुई वोटिंग में नक्सली खौफ पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा। प्राथमिक विद्यालय सखौल में 70% वोटिंग हुई, मध्य विद्यालय इनरवाटांड़ में 60%, गोरैया में भी 60% वोटिंग हुई। महिला व पुरुष मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। वहीं उपचुनाव में आजीमगंज पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा का सीधा मुकाबला मुख्य प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रेखा देवी के बीच देखने को मिला। दोनों उम्मीदवार के अधिकांश समर्थक अपने अपने वोटरों को मतदान केंद्र पर पहुंचाते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here