पहला पन्ना

सूबे में खेल आयोग का गठन हो: सतीश राजू

पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार सरकार से राज्य में खेल आयोग के गठन की मांग की है। प्रकोष्ठ के नव मनोनीत संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने राज्य के कला , संस्कृति व युवा कार्य मंत्री प्रमोद कुमार को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य में खेल प्रतिभाओं को विकसित करने और उन्हें यहां खेलकूद को प्रोत्साहित करने वाला माहौल देने के लिए राज्य खेल आयोग के गठन को जरुरी बताया है। सतीश कुमार श्रीवास्ताव राजू ने बताया कि उन्होंने खेल मंत्री से कहा है कि राज्य में खेल आयोग का गठन नहीं होने से यहां के खिलाडियों को खेल का उचित माहौल नहीं मिल रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को न तो बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हो रहा हैं और ने खेल के मैदानों का ही सही तरीके से रख-रखाव किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल संगठनों के क्रियाकलाप भी ठप पड़े हुए हैं। प्रदेश भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह, बिरेन्द्र कुमार सिंह , रविन्द्र कुमार और मुकेश राज शामिल थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Back to top button