
पहला पन्ना
उपभोक्ताओं ने विद्युत ऊर्जा दर नहीं बढ़ाने का दिया सुझाव
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर मुख्यालय स्थित संग्रहालय सभागार में मंगलवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग की जन-सुनवाई में अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिन्हा, सदस्य पी.एस. यादव, एसबीपीडीसीएल के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार, मुख्य अभियंता परियोजना मो रिजवान, अहमद विद्युत अंचल मुंगेर के विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार एवं कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार व उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए उपभोक्ताओं ने विद्युत ऊर्जा दर नहीं बढ़ाने, फिक्स चार्ज कम करने के लिए, पावर फैक्टर हटाने का सुझाव दिया . वहीं वित्तीय वर्ष 2025 -26 के टैरिफ निर्धारण प्रस्ताव पर जनसुनवाई की गई .इस नए प्रस्ताव पर उपभोक्ताओं से सुझाव प्राप्त किया गया.