इन्फोटेन

कबीर जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् एवं “उद्भव” साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई भव्य काव्य गोष्ठी

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
सोमवार 5 जून 2023 को शाम 5:00 बजे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् तथा “उद्भव” सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “कबीर जयंती” के उपलक्ष्य में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन आई.सी.सी.आर.के “आज़ाद भवन सभागार” आईटीओ में संपन्न हुआ।

इस समारोह में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के महानिदेशक माननीय कुमार तुहिन, आईएफ़एस मुख्य अतिथि थे तथा अध्यक्षता का दायित्व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् की उप महानिदेशक (संस्कृति) एवं लेखिका अंजु रंजन, आईएफ़एस ने संभाला। इस अवसर पर आई.सी.सी.आर.के ही उप महानिदेशक एवं कवि अभय कुमार, आईएफएस ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार संत कबीर के लेखन पर प्रस्तुत किए।

कवि गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार-व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका डॉ. अनामिका, लेखिका और कवयित्री अंजु रंजन, कवि और भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी नितिन प्रमोद, साहित्यकार-पत्रकार बी.एल. गौड़, उद्भव संस्था के अध्यक्ष कवि, लेखक डॉ. विवेक गौतम, सुप्रसिद्ध कवि नरेश शांडिल्य, वरिष्ठ ग़ज़लकार विज्ञान व्रत, कवि दीपक शर्मा, कवयित्री रेणु हुसैन, श्रद्धा पांडेय, शोभना श्याम, डॉ सुधा मिश्रा, मानसी सिंह, कवि और चित्रकार हर्षवर्धन आर्य. कवि शशिकांत, ताराचंद शर्मा तथा प्रतुल वशिष्ठ ने अपनी काव्यात्मक प्रस्तुतियों से कबीर साहब को नमन किया।

समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे जिनमें देव ऋषि शर्मा, चित्रकार सीमा गुप्ता, सी.ए. अनिल गुप्ता लेखिका कामाक्षी शर्मा, कवि अवधेश तिवारी, दिल्ली अध्यापक परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी नंद. किशोर शर्मा, अरविंद गौड़, उमाशंकर शर्मा, राजनीतिज्ञ ओम प्रकाश गुगरवाल, अरविंद कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ चित्रकार राकेश कुमार शर्मा, समाजसेवी ममता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजू बोहरा, इंजीनियर सुनील गौतम,

लेखिका अनीता वर्मा, लोकेश त्रिपाठी, शाइस्ता खातून, कुमार सुबोध, मुकेश कुमार, दयाशंकर, दिनेश कुमार अविनाशी, क्षितिज कुमार अनुज, साहित्यसेवी अतुल प्रभाकर, दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ लेखिका और कवयित्री डॉ. रमा सिंह , इंजीनियर अमोल प्रचेता, अधिवक्ता गगन भारद्वाज, अविनाश कुमार, वरिष्ठ फ़ोटोग्राफ़र विनोद राजपूत तथा प्रेम मिश्रा प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के कार्यक्रम निदेशक अशोक जाजोरिया ने किया।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button