तेज तर्रार दारोगा धीरेंद्र पाठक बने धरहरा थानाध्यक्ष
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
2009 बैच के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र पाठक ने मुंगेर जिले के धरहरा थानाध्यक्ष के पद पर अपना योगदान दिया। वह हरपुर थाना से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं।
गौरतलब हो कि तत्कालीन धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के ट्रेनिंग में चले जाने के बाद थाना अध्यक्ष का पद रिक्त था . इस दौरान धरहरा थाना क्षेत्र में लगातार कई आपराधिक वारदातों से स्थिति भयावह गई थी . इस स्थिति से वाकिफ मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने 2009 बैच के हरपुर थाना में पदस्थापित तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र पाठक को धरहरा थाना अध्यक्ष के पद पर योगदान करने का आदेश निर्गत किया. धरहरा थानाध्यक्ष का पद भार संभालते ही
उन्होने पुलिस पब्लिक समन्वय पर बल दिया. उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धरहरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व बिक्री, पहाड़ी क्षेत्र से अवैध पत्थर उत्खनन, मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने , आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए व अगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व हमारे जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. उन्होंने आम जनों से अपील किया कि किसी भी तरह की कोई भी सूचना थाना को शीघ्र दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.