इन्फोटेन

दीप श्रेष्ठ को मुंबई में मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2022’

राजू बोहरा @ वरिष्ठ पत्रकार, नयी दिल्ली

बॉलीवुड के जानेमाने फ़िल्म एक्टर-डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ जो वीडियो किग के नाम से मशहूर है को ‘’दादा साहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड’’ मिला। दीप श्रेष्ठ बॉलीवुड में किसी खास परिचय के मौहताज नहीं है। उन्होंने कई मशहूर म्यूज़िक एल्बम बनाया है जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनके बनाए संस्कार गीत हो या लोक गीत छट गीत हों या भक्ति गीत सभी एक से बढ़कर एक हैं। दीप श्रेष्ठ ने कई कलाकारों और तकनीशियनों को भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चांस दिया है। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की दशा और दिशा बदलने में उन्होंने काफी अपना योगदान दिया है।

उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में 25 साल पहले फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में क़दम रखा फ़िल्म बनाई माई के दुलार से। काफी संघर्ष करने और लोगों द्वारा धोखा देने के बाद 2001 मई में फ़िल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पारित हुई फ़िल्म निर्माण के दौरान उनके पिताजी की देहान्त हो गई । फिर अभिनेता व निर्देशक मिला दीप श्रेष्ठ को सीरीज़ में वह गाना ‘’गवनवा लेजा राजाजी’’ जिसमे उन्होंने निर्देशन-एक्टिंग दोनों काम की ज़िम्मेवारी निभाई थी। इस एल्बम ने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी और बहुत बड़ी हिट बनीं। इसके बाद दीप श्रेष्ठ को लोग वीडियो किंग के नाम से पुकारने लगे। फिर हिट का सिलसिला चल परा चाहे छठ गीत हो या संस्कार गीत एक से बढ़कर एक म्यूज़िक अल्बम इन्होंने बनाये जिन्हें लोगो ने खूब पसंद किया।

इन्होंने बिहार की संस्कृति और संस्कार गीतों पर आधारित चर्चित ‘’विरासत’’ सीरियल भी दूरदर्शन पर लेकर आये। मुंबई में अखिलेश सिंह चेयरमैन ऑफ़ ‘’दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलिविज़न अवार्ड 2022’’ होटल सी प्रिंसेस जुहू में मनाया गया है जहाँ इंडियन टेलीविज़न इंडस्ट्रीज़ के कई मशहूर एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, मॉडल और तकनीशियन ने शिरकत की। इसी मशहूर एक्ट्रेस मॉडल अंजलि पाण्डेय और अखिलेश सिंह द्वारा दीप श्रेष्ठ को बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए ‘’दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2022’’ से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व भी निर्देशक व अभिनेता को कई प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके है।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button