दो नवविवाहिता सहित, बज्रपात से पांच मजदूरों की मौत
वीरेन्द्र कुमार,
तड़का गिरने के कारण शुक्रवार को हुई पांच मजदूरों की मौत में 2 नवविवाहिता भी शामिल है जिनकी हाथों की मेहदी अभी सूखी भी नहीं थी और उनके घर बसाने का सपना चकनाचूर हो गया। घटना मोतिहारी जिले के बनकटवा के अगरवा गावं की है, जवान मजदूर रोपनी कर रहे थे उसी क्रम में आई तेज बारिश के कारण सभी मजदूर पेड़ के नीचे छिप गए पर भगवन को तो उन मजदूरों का मौत काबूल था। मृतकों में लालसा देवी १८, साँझा देवी १८, सुगिया देवी ४५, चंकाली देवी ४६, रामरती देवी ६५ वर्ष है ! जबकि गम्भीर रूप से २ घायलों में अविनाश कुमार, सकली देवी शामिल है।
जबकि २ नवविवाहिता सदा के लिए अपने प्रियतम से जुदा हो गए और भगवन के प्यारे हो गए। लालसा देवी की शादी इसी १७ मई को हई थी वहीं साँझा देवी की शादी २१ मई को हुई थी। सभी को यह घटना झकझोर रही है। घटना से सब आहत हैं उक्त गावं में कोहराम मचा हुआ है, जबकि घरवाले बदहवास स्थिति में हैं।