मुंगेर के नवनियुक्त एसडीएम ने जमीनी विवाद को निपटाने का दिया निर्देश
लालमोहन महाराज,मुंगेरसदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को जिले के सभी अंचल अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ हुई पहली बैठक में एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने जमीनी विवाद को निपटाने का निर्देश दिया । मौके पर एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारियों व थानाध्यक्षों के क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद लंबित पड़े जमीनी विवाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने जमीनी विवाद के तहत मुंगेर सदर अंतर्गत 10 , जमालपुर अंचल अंतर्गत 20 ,धरहरा अंचल अंतर्गत 10 लंबित वादों की समीक्षा की। एसडीएम ने अविलंब लंबित वादों के निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, ओएसडी मनोज कुमार सिन्हा, बरियारपुर सीओ संतोष कुमार सिंह ,धरहरा व मुंगेर की अंचलाधिकारी पूजा कुमारी, जमालपुर के अंचलाधिकारी संजय कुमार, आर ओ आशद मदानी ,कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, लड़ै या टांड़ थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, इस कॉलोनी थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु, सफिया सराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी एलबी सिंह, पूरब सराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार थे।