मुंगेर पुलिस ने भारी मात्रा में किया अवैध विदेशी शराब बरामद
छोटी केलाबाड़ी स्थित एक जगह पर कोतवाली थाना पुलिस ने छापेमारी कर 88 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया । वहीं इस मामले में आकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लालमोहन महाराज, मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी केलाबाड़ी स्थित एक जगह पर हुई छापेमारी में पुलिस ने 88 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया है । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटी केलाबाड़ी में शराब बिक्री करने के लिए शराब विक्रेता के मकान में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब रखा हुआ है । सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस बलों ने छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान भागवत राम के पुत्र आकाश कुमार की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई । जांच के बाद आकाश कुमार की निशानदेही पर उसके घर के बगल में जमीन के अंदर बोरा में गाड़ कर कर रखे गए इंपीरियल ब्लू की 750 एम एल की18 , ऑफिसर चॉइस की 3 बोतल, ऑफिसर चॉइस की 180ml का 150 टेट्रा पैक सहित कुल अन्य ब्रांड की 88 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद किया गया। किराए के मकान में शादीपुर में रहने वाले आकाश कुमार के घर पर भी छापेमारी की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।