मुंगेर भाजयुमो ने ” हर घर तिरंगा यात्रा ” कार्यक्रम का किया आयोजन
लालमोहन महाराज, मुंगेरश. निवार को मुंगेर जिले के तारापुर ऐतिहासिक थाना चौक से सैकड़ों की संख्या में बाइक पर राष्ट्रीय झंडा लगाए युवाओं का जत्था असरगंज लदौआ मोड़ होते हुए सम्पूर्ण बाजार तक भ्रमण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव , विशिष्ट अतिथि मुंगेर जिला ध्यक्ष राजेश जैन व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार मौजूद थे।
मौके पर जयराम विप्लव ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा भारत हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ गया है । तिरंगे का जिक्र हो और तारापुर का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता है। तारापुर के 34 वीरों का बलिदान स्वतंत्रता संग्राम में एक अमिट इतिहास का हिस्सा है ।
जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि युवाओं का जोश और जुनून देखने लायक है जो सभी को राष्ट्रवाद की प्रेरणा देता है।
सौरभ कुमार ने युवा मोर्चा को इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया । इसका संयोजन वीर कुंवर सिंह के नेतृत्व में हुआ । मौके पर किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज सिंह , मनमोहन चौधरी , धर्मवीर यादव , ठाकुर फणीश्वर, बिनित सिंह , रवि तांती, मंगल सिंह ,दीपेश , रवि शुभम , बिनीत चौधरी, सोनम , श्रवन , डॉक्टर संतोष सिंह, शिवकुमार शर्मा , शंभू शरण चौधरी , रामखेलावन शर्मा , साहिल राज , अमिट अमन ,डॉक्टर बलदेव कुशवाहा , चंद्रशेखर शर्मा , बिट्टू मोदी , प्रो दिलीप रंजन , संतोष ,आशीष , भारत राही, सुजीत प्रजापति , विक्रम यादव , अंकित चौधरी , विपिन शर्मा सहित सैकड़ों लोग थे ।