मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित होटल ललित के किटी सू क्लब में 19 मार्च को होगा अल्फाज और आवाज” कार्यक्रम

0
4

मुम्बई: यदि आप मुंबई में हैं, और संगीत से आपको प्रेम है और आप आपना एक बेहतर शाम संगीत के के नाम करना चाहते हैं तो 19 मार्च 2023 को मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित होटल ललित के किटी सू क्लब में आपका स्वागत है।

“अल्फाज और आवाज” नाम के इस संगीतमय शाम में आप अजय पांडे और राजेश सिंह द्वारा गाये जाने वाले गजलों और नज्मों को सुन सकते हैं। इस संगीतमय शाम का आयोजन फेडरेशन फॉर ग्लोबल कल्चर द्वारा किया जा रहा है।

फेडरेशन फॉर ग्लोबल कल्चर के तारीक फैजी के मुताबिक निसंदेह यह संगीतमय शाम संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम होगी। मुझे खुशी होगी कि संगीत प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम का हिस्सा है। संगीत एक रूहानी अहसास कराने के साथ ही लोगों के दिलों को जोड़ता भी है।

Previous articleमुंगेर के धरहरा में कांबिंग ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने एक किसान को मौत के घाट उतारा
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here