अभिनेता राकेश राजपूत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य बने

0
27

राजू बोहरा//

नई दिल्ली  , फिल्म अभिनेता व कांग्रेस के युवा नेता राकेश राजपूत श्रम मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ह्मईपीएफआ) के सलाहकार सदस्य नामित किए गए हैं। सरकार ने श्री राकेश राजपूत सहित 15 लोगों को इस अहम संगठन
में शामिल किया है। ईपीएफओ के सदस्य के तौर पर श्रीराजपूत का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। उनकी नियुक्त तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। राकेश राजपूत इसके पहले तत्कालीन श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस के फिटनेस सचिव रह चुके हैं।

राकेश राजपूत का बॉलीवुड से पुराना रिश्ता रहा है। वे अर्जुन पंडित, फर्ज, जल्लाद, बिग ब्रदर, मां तूझे सलाम,और किस्मत जैसी हिट फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। सन्नी देओल और बॉबी देओल के साथ फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाने के
बाद राजपूत फिलहाल सियासी मैंदान में भी कमाल दिखा रहे हैं।

अभिनेता से नेता बने युवा नेता राकेश राजपूत इस वक्त एटा की राजनीति में जाना पहचाना नाम बन गया हैं। वे पहले से सामाजिक गतिविधियों से गहरे से जुड़े रहे हैं। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव एटा से निकल कर पहले मायानगरी और फिर
राजनीति के मैदान में अपनी मजबूत दस्तक देने वाले राकेश राजपूत की कहानी काफी दिलचस्प है, स्वाधीनता संग्राम के परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री राजपूत का बचपन से ही सपना था कि देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरे, ऐसे युवा अभिनेता और नेता ने राजनीती और अभिनय के अलावा पहलवानी के क्षेत्र में भी खासा नाम कमाया है।

पहलवानी राकेश राजपूत को एक तरह से अपने पिता श्री केसी सिंह राजपूत से विरासत में मिली है, उनके पिता एटा के नामी गिरामी पहलवान थे, श्री राजपूत ने पहलवानी के क्षेत्र में  कई बॉडी प्रतियोगितायें ना सिर्फ जीती है बल्कि एक सम्मान भी अपने नाम किये हैं,  वे सनी देयोल, सोनू सूद ,सुदेश बेरी ,शाहबाज खान जैसे बालीवुड के सितारों को फिटनेस के टिप्स दे चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here