आज मैंने एक सपना देखा …(कविता)

0
16

आज ठंडी रात में
मैंने एक सपना देखा
तुम मेरे पहलू में लेटी हो
और मुझे जगा रही हो

कह रही हो की कुछ
मजबूरियां तुम्हारी भी है
और मेरी भी
पर तुम अब तक
सपने में मुझे देखते हो

तुम्हारे प्यार पर कोई शक नहीं
न ही तुम पर मैंने कभी किया
ये दौर ये वक्त कुछ ऐसा ही है
जहां प्यार और भी बदनाम
और शर्मशार हुआ है
तिस पर भी बैलोस
मुहब्बत करते हो

बहुत कुछ ऐसा हो रहा है
जिनसे मानवता तार-तार हो रही है
कहीं जया तो कहीं दामिनी
की आबरू बे-आबरू हो रही है
लोग प्यार को भी आजकल
तिरछी सी या कहूँ तो
घृणा की नज़रों से देखने लगे हैं

ऐसे में हिम्मत कर मैं
आई हूँ और जगा रही हूँ तुम्हें
उठो उठो फिर प्यार का
विश्वास का साम्राज्य कायम करो

जब मैंने आखें खोली
कुछ नहीं था
वहम के सिवा
पर मेरे बिस्तर की
सिलवटें इस बात की
गवाह थी की वहां कोई था
और कुछ नहीं तो
मेरा वहम ही सही
जो उसे अब तलक
याद तो रखे हुये है .
(@कुलदीप सिंह ‘दीप’ )
20/01/2013 .

Previous articleधारावाहिक ‘कभी तो मिल के सब बोलो’ ‘अब डेली सोप’ के रूप में
Next articleमुलायम की चिंता और भ्रष्ट नौकरशाही
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here